सरकार द्वारा देश के हर वर्ग के व्यक्ति के लिए योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से देश की जनता को कई तरह से फायदा भी पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी सरकार आपकी तरफ से आर्थिक सहायता देने हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है।
अक्सर लोग बैंकों से लोन लेते हैं और अपना बिजनेस शुरू करते हैं जिसके लिए आपको गारंटी हेतु कोई दस्तावेज जमा करने होते हैं। लेकिन अब सरकार द्वारा बिना गारंटी के आपको 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
क्या है पीएम मुद्रा लोन योजना
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी जिसका नाम पीएम मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) योजना है। सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देती है। इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।
इस लोग को आप पब्लिक सेक्टर बैंक के अलावा कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs), स्मॉल फाइनेंस बैंक और NBFCs से भी इस लोन को प्राप्त किया जा सकता है।
लेकिन इस लोन पर बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर ली जाती है। जिस पर 10 से 12 फीसदी ब्याज लिया जाता है।
तीन तरह के होते है मुद्रा लोन
इसमें लोन की 3 कैटेगरी होती है। इसमें पहला शिशु लोन है, जिसमें 5 साल के लिए 50,000 रुपये का लोन दिया जाता है। अगर आप इसे चुका देते है तो बिजनेस के विस्तार के लिए किशोर लोन दिया जाता है जिसमें 50,000 रूपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। इसके बाद तरुण लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
जाने ऑनलाइन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए 24 साल से लेकर 70 साल का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। लोन एप्लीकेशन के जरिए आपके पास आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ (Address Proof) आदि की जरूरत पड़ेगी।
इस योजना अप्लाई करने के लिए आप mudra.org.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें। इस फॉर्म में सभी मांगी गई जानकारी भरनी होगी और इसे नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जमा कर देना होगा। बैंक द्वारा सभी दस्तावेज के वेरिफिकेशन के बाद लोन सैंक्शन कर दिया जाता है।